"Introduction to Computer Network In Hindi" ।। full details ।।


कम्प्यूटर नेटवर्क 

Network :

जब एक से अधिक उपकरण आपस में किसी माध्यम (तार,बेतार ) के जरिये एक-दूसरे से जुड़ जाते हैं तो इसे नेटवर्क कहते हैं। 


Computer Network :

computers का वह समूह जिसके अंतर्गत दो या दो से अधिक कंप्यूटर डिवाइस एक दूसरे से वायर्ड या वायरलेस रूप में जुड़े रहते है अर्थात वह नेटवर्क जिसके अंतर्गत सभी कंप्यूटर डिवाइस या कंप्यूटर hardware  डिवाइस एक दूसरे से कनेक्शन बनाकर रखते है और एक दूसरे को जरुरत पड़ने पर data का आदान -प्रदान भी करते है उसे हम Computer Network कहते है। 

नेटवर्क और नेटवर्किंग में अंतर (difference between network and networking )

जब बहुत से कंप्यूटर डिवाइस को आपस में जोड़ा जाता है वायर्ड या वायरलेस रूप में ताकि वे सभी जुड़े हुए डिवाइस एक दूसरे को डाटा Share कर सके और इन कंप्यूटर डिवाइस को जोड़कर जो एक पूरा मॉडल तैयार किया जाता है उसे हम Network कहते है। 

और इन सभी डिवाइस को एक दूसरे के साथ जोड़ने की पूरी process को ही हम networking कहते है,नेटवर्किंग के अंतर्गत वे सभी process भी आती है जो एक network को strong बनाती है और सभी डिवाइस को maintain रखती है। 


कंप्यूटर नेटवर्क की आवश्यकता ( Need of computer network )


यदि हम सरल शब्दो में कहे तो नेटवर्क का आवश्यकता सिर्फ जानकारी  प्राप्त करना और जानकारी भेजना है इसका इस्तेमाल अलग-अलग समय पर अलग अलग तरीके से किया जाता है जो निम्नलिखित है 

1) Application sharing : कंप्यूटर नेटवर्क का इस्तेमाल कंप्यूटर के applications को शेयर करने के लिए किया जाता है। कंप्यूटर नेटवर्क यूजर को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में एप्लीकेशन को शेयर करने में मदद करते है। इसके आलावा यह  क्लाइंट और सर्वर एप्लीकेशन को लागू करने में मदद करते है।  


2 ) Resource sharing : कंप्यूटर नेटवर्क कंप्यूटर के resources (संसाधनों ) को शेयर करने में मदद करते है जिनमे मॉडेम,स्कैनर, फैक्स  printer ,CD -ROM Drive जैसे डिवाइस शामिल होते है। 


3 )  Banking :  यदि यूजर नेटवर्क से जुड़े हो तो ATM की सहायता से देश में किसी भी स्थान से अपने बैंक खाते  में लेन -देन कर सकते है। 


4 )  ऑनलाइन ट्रैडिंग :  नेटवर्क के माध्यम से कोई भी यूजर ऑनलाइन ट्रेडिंग  कर सकता है अर्थात कंप्यूटर के माध्यम से अपने घर पर बैठकर ही क्रय-बिक्रय का कार्य कर सकता है। 

कंप्यूटर नेटवर्क के फायदे (advantage of computer  network )


कंप्यूटर नेटवर्क के फयदे निम्नलिखित है 


1) कंप्यूटर नेटवर्क के मदद से हम डाटा एक जगह पर स्टोर कर सकते है |  एक ही जगह डाटा स्टोर होने के कारण सभी लोग इसको एक्सेस कर सकते है। 

2)  कंप्यूटर नेटवर्क की मदद से किसी भी डिवाइस को आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है।  

3) इसके द्वारा हम डाटा और रेसौर्सेस को आसानी से शेयर कर सकते है। 

4) इसकी सहायता से हम बहुत बड़ी मात्रा के डाटा  को भी स्टोर कर सकते है। 

5) कंप्यूटर नेटवर्क काफी ज्यादा secure होते है। इसको हैक करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है। 

6) कंप्यूटर नेटवर्क बहुत ही ज्यादा reliable होते है। 

7) इसकी cost  (मूल्य ) काफी काम होती है। 

8) कंप्यूटर नेटवर्क का इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान होता है  जैसे की आजकल के बच्चे  मोबाइल से नेटवर्क को आसानी से कनेक्ट कर लेते है। 

9)  आजकल के नेटवर्क के रेंज बहुत अधिक होती है। 

10) इसके द्वारा  एक  इंसान दूसरे इंसान से कनेक्ट कर सकता है। 


कंप्यूटर नेटवर्क के नुकशान ( Disadvantages of computer network)


कंप्यूटर नेटवर्क के नुकशान निम्नलिखित है 


1) कंप्यूटर नेटवर्क का server कभी कभी down हो जाता है। जिसके कारण हमारा काम कुछ समय के लिए  रुक जाता है। 

2) कंप्यूटर नेटवर्क में बहुत सारे कम्प्यूटर्स आपस में जुड़े रहते है जिसके कारण वायरस एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में ट्रांसफर हो सकता है। 

3) कंप्यूटर नेटवर्क पूरी तरह से independent नहीं होता है। कयूकि यह अपने मुख्य सर्वर पर depend  ( निर्भर ) होता है। 

4) इसको कनेक्ट करने के लिए cable wire  और wireless का use किया जाता है जो की काफी मंहगे होते है। इसलिए कंप्यूटर नेटवर्क के सेटअप में काफी खर्चा आता है। 

5) यह robust नहीं होता। 

6) इसमें मैलवेयर के फैलने का खतरा भी रहता है। 




1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने