" Top Government Initiatives for Students in India"

 
भारत सरकार समय-समय पर छात्रों और युवाओ के लिए कई योजनाएँ (Initiatives) लाती रही जिनका उद्देश्य  शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को मजबूत बनाना है। अगर आप UPSC, SSC, IIT  या किसी भी बड़े  करियर गोल की तैयारी कर रहे है तो इन योजनाओं की जानकारी आपके लिए  जरुरी है। 

आईए जानते हैं छात्रों के लिए टॉप सरकारी पहल -

1. प्रतिभा सेतु (Pratibha Setu) - UPSC तैयारी के लिए 
  • UPSC और अन्य सिविल सर्विस परीक्षाओं में मदद के लिए यह योजना शुरू की गई है। 
  • इसका उद्देश्य है की ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठ्भूमि के छात्रों को बेहतर कोचिंग और अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जा सके। 
  • इससे छात्रों को समान अवसर मिलते है और वह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में आगे बढ़ पाते हैं। 

2. डिजिटल इंडिया के अंतर्गत स्किल प्रोग्राम 

  • " डिजिटल इंडिया " मिशन के तहत सरकार ने छात्रों और युवाओ के लिए Skill Development Courses शुरू किये हैं। 
  • इनमे डिजिटल साक्षरता (Digital Literacy), प्रोग्रामिंग, डाटा एंट्री, साइबर सिक्योरिटी और AI\ML जैसे कोर्सेज शामिल हैं। 
  • इनका मकसद छात्रों को रोजगार (Employable)  बनाना और डिजिटल  युग के लिए तैयार करना है। 

3. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)

  • यह योजना युवाओं को बिभिन्न स्किल ट्रेनिंग दिलाने की लिए शुरू की गई है। 
  • सरकार की और से प्रमाणपत्र (Certificate) भी दिया जाता है, जो नौकरी पाने में मदद करता है। 
  • अब तक लाखो छात्र इस योजना से लाभ उठा चुके है। 

4. राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) 

  • आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शिक्षा जारी रखने के लिए बिभिन्न तरह की छात्रवृतियां (Scholarship) प्रदान की जाती है। 
  • इसमें केंद्रीय और राज्य सरकार दोनों की स्कॉलरशिप स्कीमें शामिल है। 
  • छात्र ऑनलाइन आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं। 

5. विद्या लक्ष्मी पोर्टल (Vidya Lakshmi Portal) 

  • यह पोर्टल उन छात्रों के लिए है जो Education लोन लेना चाहते हैं। 
  • इसमें एक ही जगह पर कई बैंको के विकल्प मिल जाते हैं। 
  • इससे छात्र बिना किसी परेशानी के उच्च शिक्षा के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं। 

6 . स्वंय पोर्टल (SWAYAM Portal)

  • यह एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है जहाँ IIT, IIM, और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के कोर्स मुफ्त में उपलब्ध है। 
  • छात्र यहाँ से अपने विषयों का गहराई से अध्ययन कर सकते हैं और प्रमाणपत्र भी प्राप्त कर सकते हैं। 

7. राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी (NDLI)

  • NDLI छात्रों के लिए फ्री डिजिटल बुक्स, रिसर्च पेपर और स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराता है। 
  • इसमें स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा तक की सामग्री मौजूद है। 
भारत सरकार की यह पहल न केवल छात्रों की शिक्षा को आसान बनातीं है बल्कि उन्हें रोजगार और करियर के बेहतर अवसर भी उपलब्ध कराती है। 
अगर आप छात्र हैं तो इन योजनाओं का लाभ जरूर उठाएं और अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं। 



























एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने