"IP Address Kya Hai aur unke types "

दोस्तों यदि आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको IP Address के बारे में जानकारी जरूर रखना चाहिए इस ब्लॉग में हम IP एड्रेस और उसके प्रकार को जानेगें-

IP ADDRESS

IP एड्रेस(Internet Protocol Address)एक तरह से घर का पता है,लेकिन ये इंटरनेट पर इस्तेमाल होता है। IP एड्रेस एक संख्याओं से बना यूनिक पता होता है जो इंटरनेट पर किसी कंप्यूटर,मोबाइल या डिवाइस की पहचान करता है और डेटा को सही जगह पहुंचाने का काम करता है। 
या दूसरे शब्दों में कहे तो "जैसे घर का पता डाकिया को बताता है की चिठ्ठी कहाँ पहुचानी है,वैसे ही IP एड्रेस इंटरनेट को बताता है की जानकारी किस डिवाइस तक पहुचानी है। " 
उदाहरण- IP एड्रेस नम्बरों से बना होता है जो इस प्रकार से 192.168.1.1 दिखता है। और नया वाला कुछ इस तरह दिखता है- 1165:225:ab123::3 इसे IPV6 कहते है। अब IP एड्रेस के प्रकार को जानते है- 

IP Address do प्रकार के होते है :
  • Public IP Address (पब्लिक आईपी  एड्रेस)
  • Private IP Address (प्राइवेट आईपी एड्रेस)

Public IP Address : पब्लिक IP एड्रेस होते है जो की एक ISP से प्राप्त होते है, जो की किसी आर्गेनाइजेशन को सर्विस प्रदान करने जैसे की वेब होस्टिंग, ईमेल आदि के लिए प्रदान किये जाते है यह ठीक सेलफोन नंबर की तरह होता है जिसकी जरुरत फ़ोन कॉल करने और फ़ोन कॉल प्राप्त करने के लिए होता है। यदि आप किसी USERS को एक सर्विस प्रदान करना चाहते है जैसे की फ्री ईमेल अथवा अपने कस्टमरों के लिए एक ऑनलाइन शॉपिंग मॉल जिसके लिए आपके पास एक पब्लिक आईपी एड्रेस होना चाहिए जो कंप्यूटर एसे अनुरोधों की सेवा दे रहा हो। RIR ( रीजिनल इंटरनेट रजिस्टरी ) एक आर्गेनाइजेशन है यह पुरे वर्ल्ड में किसी रीजन को IP Address assign करने और रजिस्ट्रेशन करने का कार्य करती है। यह पब्लिक IP Address dks ISP( इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर ) को असाइन करती है जिसके बाद ISP IP address को अपने कस्टमर को असाइन करती है। 

Private IP Address :  प्राइवेट IP एड्रेस का उपयोग प्राइवेट नेटवर्क जैसे की घर तथा इंटरनल ऑफिस के नेटवर्क में किया जाता है।  प्राइवेट पच को खरीदने की जरुरत नहीं होती ये प्राइवेट यूज़ के लिए होता है और इसे RIR के बिना अनुमति लिए ही यूज़ कर सकते है।  प्राइवेट IP एड्रेस पब्लिक पच से कनेक्ट नहीं होगा और न ही पब्लिक IP एड्रेस प्राइवेट IP एड्रेस से यह ठीक उसी प्रकार है जैसे की किसी ऑफिस को इण्टरकॉम फ़ोन नंबर जिसका यूज़ केवल ऑफिस में ही कॉल करने के लिए किया जाता है। प्राइवेट आईपी एड्रेस एक ऐसा आईपी एड्रेस होता है जिसका उपयोग केवल एक निजी नेटवर्क के भीतर उपकरणों के बीच संचार करने के लिया किया जाता है। यह सार्वजानिक इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं होता और इसका उपयोग केवल उसी नेटवर्क के भीतर डिवाइस को एक दूसरे से बात करने के लिए किया जाता है। 





1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने