अनुप्रयोगों के आधार पर कम्प्यूटरो के प्रकार । ( Types of Computers on the Basis of Applications )
अनुप्रयोगों के आधार पर कंप्यूटर को तीन वर्गों में वर्गीकृत किया जा सकता है एनालॉग कंप्यूटर (Analog computer), डिजिटल कंप्यूटर, हाइब्रिड ( hybrid ) कंप्यूटर।
Analog Computer (एनालॉग कंप्यूटर ) :
एनालॉग ग्रीक भाषा का एक शब्द है, जिसका अर्थ किन्ही दो राशियों में समरूपता को तलाश करना है। एनालॉग कम्प्यूटर्स का प्रयोग किसी भौतिक क्रिया का प्रारूप बनाकर उस क्रिया को लगातार जारी रखने हेतु निर्देश देने के लिए किया जाता है। किसी भौतिक क्रिया को गणतीय समीकरणों में परिवर्तित करके एनालॉग कम्प्यूटर्स के एम्पलीफायर ब्लॉक्स की सहायता से इसके अनुरूप विद्युत परिपथ बनाकर इसे पूर्वनिर्धारित प्रक्रिया के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मॉडल तैयार कर लिया जाता है। इस पूर्वनिर्धारित प्रक्रिया के कारण निर्देशों को समझकर ही एनालॉग कंप्यूटर निर्देशों के अनुसार कार्य करता है।
एनालॉग कंप्यूटर प्रमुख रूप से विज्ञान और इंजीनियरिंग के फील्ड में प्रयोग किये जाते है क्योकि इन फील्ड में मात्राओं का अधिक उपयोग होता है इन कम्प्यूटर्स से पूर्णतः शुद्ध परिणाम प्राप्त नहीं हो पाते परन्तु 99% तक शुद्ध परिणाम प्राप्त किये जा सकते है। हम यह भी कह सकते है की कंप्यूटर जो भौतिक मात्राओं जैसे - दाब , तापमान, लम्बाई आदि को मापकर उनके परिणाम को अंको में परिवर्तित करके प्रस्तुत करते है अपितु यह पारे के सम्बंधित प्रसार की तुलना करके शरीर के तापमान को मापता है इसी प्रकार पेट्रोल पंप पर लगा एनालॉग कंप्यूटर पंप से निकले पेट्रोल की मात्रा को मापता है और लीटर में दिखाता है तथा उसके मूल्य की गणना करके स्क्रीन पर दिखाता है।
Digital Computer ( डिजिटल कंप्यूटर ) :
डिजिट का अर्थ है अंक। डिजिटल पध्दति में अंक अपने स्थान से विस्थापित हो सकते है। इलेक्ट्रॉनिक घड़ी अथवा कैलकुलेटर डिजिटल पध्दति पर ही आधारित है इनमें सभी अंक 8 पर आधारित होते है, क्योकि 8 ही ऐसा अंक है जिसके बिभिन्न भागो को प्रदर्शित करके भिन्न-भिन्न भागो को प्रदर्शित किया जा सकता है अंक 8 को सात प्रदीप्त छड़ो ( LED) से बनाया जाता है। भिन्न भिन्न अंको के लिए इनमे से कुछ छड़ो को प्रदीप्त करके प्रदर्शित किया जा सकता है।
डिजिटल कंप्यूटर बाइनरी सिस्टम पर आधारित होते है इनमे मेमोरी के बिभिन्न खानो में बाइनरी कोड 0 तथा 1 के द्वारा स्विचिंग करके किसी भी अक्षर अथवा अंक की रचना की जाती है जिस खाने में बाइनरी कोड 1 के द्वारा सिगनल पहुँचता है तो वह सक्रिय हो जाता है और जिस खाने में बाइनरी कोड 0 के कारण सिगनल नहीं पहुँचता वह निष्क्रिय हो जाता है। डिजिटल कंप्यूटर सभी गणनाएं अंकगणित को आधार मानकर करता है। डिजिटल कंप्यूटर किसी भी डाटा को बाइनरी के रूप में परिवर्तित करके बाइनरी योग के आधार पर सभी प्रकार की गणनाएं कर लेता है।
Hybrid Computer ( हाइब्रिड कंप्यूटर ) :
हाइब्रिड का अर्थ है संकरित अर्थात अनेक गुणधर्म युक्त होना। एनालॉग कंप्यूटर और डिजिटल कंप्यूटर दोनों के श्रेष्ठ गुणों को सम्मिलित करके हाइब्रिड कंप्यूटर को बनाया गया। एनालॉग कंप्यूटर में किसी भी सिस्टम के नियंत्रण के लिए एक ही क्षण में दिशानिर्देश प्राप्त हो जाते है। हाइब्रिड कम्प्यूटर्स में इन निर्देशों को डिजिटल निर्देशों में परिवर्तित करने के लिए विशेष यंत्रो का प्रयोग करते हैं। मॉडेम इसी प्रकार का एक यंत्र है यह एनालॉग संकेतो को डिजिटल संकेतो तथा डिजिटल संकेतो को एनालॉग संकेतो में परिवर्तित करने का कार्य करता है।