World Wide Web ( WWW )

वर्ल्ड वाइड वेब :  www और इंटरनेट दोनों दो चीजें है परन्तु दोनो एक दूसरे पर निर्भर है | वर्ल्ड वेब जानकारी युक्त पेजो का विशाल संग्रह है जो एक-दूसरे से जुड़ा है | वेब पेज HTML भाषा में लिखा होता है जो कंप्यूटर में प्रयुक्त एक भाषा है |  HTML हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज का संछिप्त रूप है | हर पेज टेक्स्ट, चित्र, ध्वनि क्लिप, वीडियो क्लिप, एनीमेशन बिभिन्न चीजों का संयोग है | www इंटरनेट पर उपलब्ध वेबसाइट और वेबपेज का एक नेटवर्क है जिसे आप ब्राउज़र ( जैसे chrome, Firebox ) आदि के माध्यम से एक्सेस करते है | 

WWW की विशेषताएं ( features of www ) :

अभी के टाइम में वर्ल्ड  वाइड वेब का विस्तार पूरी दुनिया में हो चूका है | तो चलिए हम जानते है वर्ल्ड वाइड वेब के क्या विशेषता होती है 
  • Graphical Interface : आप सभी ने बहुत बार इंटरनेट के माध्यम से अलग अलग इनफार्मेशन के बारे में जानने की कोशिश तो की होगी तो आपने देखा ही होगा की वेबसाइट के अंतर्गत मौजूद इनफार्मेशन में टैक्स के अलावा ग्राफिक वीडियो साउंड इत्यादि चीजे भी मौजूद होती है | और इन सभी चीजों को डॉक्यूमेंट के अंतर्गत समावेश करने के लिए ग्राफिकल इंटरफ़ेस सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है | 
  • hypertext information system : आप सभी तो जानते ही है की वेब सर्वर के अंतर्गत बहुत सारे इनफार्मेशन मौजूद होते है जिनमे टैक्स ग्राफ़िक, साउंड, images इत्यादि शामिल है और इन सभी को जोड़े रखने का कार्य हाइपरटेक्स्ट इनफार्मेशन सिस्टम के अंतर्गत किया जाता है | 
  • Distributed : इंटरनेट के अंतर्गत बहुत सारे इनफार्मेशन मौजूद होते है और वह सभी इनफार्मेशन एक वेबसाइट के रूप में स्टोर रहते है | और वर्ल्ड वाइड वेब के अंतर्गत बहुत सारी वेबसाइट ऐसी भी होती है जो की दूसरे वेबसाइट से आपस में जुडी होती है तो इस तरह से कोई भी यूजर एक वेबसाइट को खोलकर दूसरे वेबसाइट से आसानी से जुड़ सकता है | और इसी को distributed सिस्टम कहा जाता है | 
FAQ :-

  1.   www का अविष्कार किसने किया ?
      उतर - वर्ल्ड वाइड वेब का अविष्कार टीम बर्नर्स ली ने 1991 में किया था | 

     2 .   www का पूरा नाम किया है ?
    उतर - www का पूरा नाम वर्ल्ड वाइड वेब है | 

    3 .  www क्या है ? 
   उतर - वर्ल्ड वाइड वेब इंटरनेट की एक सेवा है जिसके अंतर्गत बहुत सारे डाक्यूमेंट्स और इनफार्मेशन को                      हाइपरडेस्क लिंक के माध्यम से जुड़े हुए होते है जिसे इंटरनेट के माध्यम से एक्सेस किया जाता है | 
   

     4. www कार्य कैसे करता है ? 
   उतर -  वर्ल्ड वाइड वेब के अंतर्गत बहुत सारे इनफार्मेशन वेबसाइट के रूप में स्टोर रहते है और जब भी कोई        यूजर वेब ब्राउज़र के माध्यम से वेबसाइट का डोमेन नेम के द्वारा रिक्वेस्ट भेजता है तो सर्वर यूजर के रिक्वेस्ट को सर्च करके वेब ब्राउज़र पर भेज देता है | जो की यूजर के मोबाइल फ़ोन पर शो हो जाता है | 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने