आज के इस डिजिटल युग में जब हम इंटरनेट पर अपनी पहचान बनाते है - चाहे वह ईमेल हो, सोशल मीडिया हो या बैंकिंग, पासवर्ड हमारी मुख्य रक्षा पंक्ति बन जाता है।
लेकिन सिर्फ पासवर्ड का होना ही काफी नहीं है - मजबूत पासवर्ड होने से ही असली सुरक्षा होती है। कमजोर या आसान पासवर्ड पासवर्ड जैसे " 123456789 " या " mohan1 " हैकर्स द्वारा जल्दी भाप लिए जाते है।
दोस्तों पासवर्ड को मजबूत बनाना क्यों महत्वपूर्ण है आप जान गए होंगे।
एक मजबूत पासवर्ड में अक्षर, अंक तथा विशेष कैरेक्टर लेकर पासवर्ड बनाना चाहिए क्योकि इसका अनुमान अन्य लोग आसानी से नहीं लगा सकते है। अपना पासवर्ड अपने मनपसंद रंग, दोस्त, रिश्तेदार का नाम, बाइक का नंबर, मोबाइल नंबर आदि नहीं रखे क्योकि इसका अनुमान अन्य लोग आसानी से लगा सकते है।
दोस्तों अब हम आपको मजबूत पासवर्ड बनाने के कुछ टिप्स बताते है-
- दोस्तों हमे पासवर्ड की लम्बाई कम से कम 6 से 8 अक्षरों के ही रखना चाहिए।
- पासवर्ड पर रिपीटिशन, डिक्शनरी वर्ड, यूजरनाम, रिश्तेदार या पालतू जानवर का नाम आदि लिखने से बचना चाहिए।
- पासवर्ड पर हमेश नंबर और सिंबल का उपयोग करना चाहिए।
- बड़े और छोटे अक्षरों का प्रयोग करना चाहिए।
- मल्टीप्ल साइट या उदेश्यों हेतु सामान पासवर्ड का उपयोग करने से बचना चाहिए।
- ऐसे किसी शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहिए जिसे लोग या सहकर्मी जानते है की आप बहुत अधिक पसंद या नापसंद करते है।
- यदि संभव हो तो रेंडम पासवर्ड जेनरेटरों का उपयोग करना चाहिए।
तो दोस्तों इन सभी टिप्स का यूज़ करके एक मजबूत पासवर्ड बना सकते हो दोस्तों हम मजबूत पासवर्ड का उपयोग इसलिए करते है क्योकि मजबूत पासवर्ड का उपयोग करने से सुरक्षा उल्लंघन का जोखिम काम हो जाता है। तो दोस्तों मिलते है आर्टिकल में तब तक लिए जय हिन्द।