इंटरनेट के उपयोग ( Uses Of Internet in Hindi)

 इंटरनेट का पूरा नाम इंटरनेशनल नेटवर्क ( international network) है। यह आपस में एक दूसरे से जुड़े कंप्यूटर नेटवर्क की एक ग्लोबल संरचना है। इंटरनेट विभिन्न सूचना संसाधनों और सेवाओं जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक मेल, ऑनलाइन चैट, ऑनलाइन बैंकिंग, फाइल ट्रांसफर और शेयरिंग, ऑनलाइन गेमिंग इंटरलिंकड hypertext दस्तावेज एवं वर्ल्ड वाइड वेब इत्यादि को वहन करती है। इंटरनेट एक विशाल नेटवर्क है जो दुनियाभर के कंप्यूटर को जोड़ती है। 


भारत में इंटरनेट सेवा का आरंभ 15 अगस्त 1995 में विदेश संचार निगम लिमिटेड द्वारा आरंभ किया गया था। भारत में लोकप्रिय इंटरनेट सेवप्रदाता VSNL ( विदेश संचार निगम लिमिटेड), BSNL ( भारत संचार निगम लिमिटेड), MTNL ( महानगर टेलीफ़ोन निगम लिमिटेड), मंत्रा ऑनलाइन तथा सत्यम ऑनलाइन आदि है। इन कंपनियों का भारत के अनेक शहरों में DNS ( Domain Name System) सर्वर है। DNS सर्वर एक कंप्यूटर है जो दूसरे कंप्यूटर के डोमेन (Domain) नाम को IP ( Internet Protocol) एड्रेस में अनुवाद करता है। वर्तमान समय में BSNL द्वारा दो माध्यमों में इंटरनेट की सेवा उपलब्ध कराई जाती है। 

1. PSTN - Public Switched Telephone Network 

2. ISDN - Integrated Services Digital Network 


इंटरनेट के उपयोग: 

अभी के समय में हर एक क्षेत्र में इंटरनेट का उपयोग किया जाता है
इंटरनेट के निम्नलिखित उपयोग है - 

1. सूचनाओं की खोज ( Search for Information) - 

इंटरनेट पर बहुत सारे साइट्स होते हैं जिनमें लिटरेचर, सिनेमा, शेयर्स, संगीत का भंडार और भी बहुत सारी जानकारियों का भंडार इलेक्ट्रॉनिक रूप से उपलब्ध होता है। लेकिन अगर हम इनको ढूंढ पाने में सक्षम नहीं होते है तो इंटरनेट पर सर्च टूल भी है, जिनपर इन्हें टाइप करके इनका URL ( uniform resource locator) पता कर सकते हैं तथा ब्राउज कर सकते हैं। कुछ सर्च इंजन निम्नलिखित है - गूगल (https:/www.google.com), लाइकोस ( http://Khoj.com) इत्यादि। साइबर 411 ( cyber 411) एक विशाल सर्च इंजन है, जो 16 सर्च इंजन के परिणाम को मिलाकर देता है और यह बहुत तीव्र गति से कार्य करता है। खोज एक भारतीय सर्च इंजन है। 

2. दूसरे व्यक्ति से वार्तालाप करना ( chat with other people) : 

यदि हम अनजान व्यक्ति से बात करना तथा नये दोस्त बनाना पसंद करते है तो इंटरनेट सबसे अच्छा माध्यम है। चैट प्रोग्राम के द्वारा बिना किसी व्यक्ति की भौगोलिक स्थिति जाने हुए हम बातचीत कर सकते हैं। चैट के अंतर्गत यूजर किसी विषय पर लिखित रूप में चर्चा करते हैं। इंटरनेट से जुड़े कंप्यूटरों का उपयोग कर दो या अधिक व्यक्तियों द्वारा वार्तालाप करना चैटिंग कहलाता है 

3. इलेक्ट्रॉनिक मेल(Electronic Mail ): 

यह व्यापक रूप से प्रयोग होने वाला इंटरनेट सेवा है जिसे संक्षिप्त में ईमेल( E-mail) कहते हैं। इमेल पते के दो भाग होते है यूजर नाम तथा डोमेन नाम। यूजर नेम में कहीं भी space नहीं हो सकता है। इसके द्वारा संदेश को शीघ्र भेजा या प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए प्रत्येक उपयोगकर्ता का ईमेल एड्रेस तथा पासवर्ड होता है जो ईमेल अकाउंट बनाकर प्राप्त किया जाता है। 

4. टेलनेट ( Telnet) : 

टेलनेट प्रोग्राम का प्रयोग कर हम दूसरे कंप्यूटर को जोड़कर ऐसे कार्य कर सकते है, जैसे हम उसके कीबोर्ड के पास बैठे हैं। हम अपने कंप्यूटर द्वारा दूर स्थित कंप्यूटर पर कार्य कर सकते हैं तथा उसके संसाधनों का उपयोग कर सकते है। इसे रिमोट ( Remote login) भी कहा जाता है। 

5. Usenet 
6. World Wide Web 
7. फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल FTP)
8. Ecommerce ( ईकॉमर्स) 
9. वीडियो कांफ्रेंसिंग ( Video Conferencing)
10. मनोरंजन ( entertainment) 
11. ऑनलाइन खरीदारी ( Online shopping)
12.  E-larning 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने