डिजिटल युग में छात्र सबसे अधिक समय इंटरनेट पर पर बिताते है- चाहे वह ऑनलाइन क्लासेज हो या सोशल मीडिया या ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म। लेकिन जितना हम टेक्नोलॉजी पर निर्भर होते जा रहे है, उतना ही साइबर खतरों का खतरा भी बढ़ रहा है। एक साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के तौर पर मेरी सलाह यह है की छात्रों को अभी से साइबर सुरक्षा की आदतें अपनानी चाहिए ताकि उनका डेटा, प्राइवेसी और डिजिटल पहचान सुरक्षित रह सके।
क्यों जरुरी है Cyber Security Awareness ?
- identity protection : छात्रों की ईमेल आईडी, पासवर्ड और सोशल मीडिया एकाउंट्स हैकर्स का पहला निशान होते हैं।
- Financial Safety: कई छात्र UPI, नेट बैंकिंग या ई-वॉलेट्स का इस्तेमाल करते हैं, जहाँ धोखाधड़ी का खतरा ज्यादा होता है।
- Digital Reputation : ऑनलाइन पोस्ट किया गया हर कंटेंट स्थायी छाप छोड़ता है। एक गलत कदम आपकी प्रोफेशनल इमेज को नुकसान पंहुचा सकता है।
- Safe Learning Environment: सुरक्षित इंटरनेट उपयोग से आप बिना रूकावट ऑनलाइन पढाई और रिसर्च कर सकते हैं।
Cyber Security Tips फॉर students (Expert advice)
1. Use Strong & Unique Passwords
- हर अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखे। ऐसा नहीं की अकाउंट अनेक हो लेकिन पासवर्ड एक। एक ही पासवर्ड रखने से यह दिक्कत है की यदि हैकर्स आपका एक अकाउंट हैक कर लेता है तो आपका सारा अकाउंट हैक हो जाएगा इसीलिए एक पासवर्ड रखने की बजाय आप अलग-अलग पासवर्ड रखे।
- पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल जरूर करे।
2. इनेबल मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA)
- केवल पासवर्ड काफी नहीं है। 2FA और MFA अकाउंट सिक्योरिटी को कई गुना मजबूत करता है।
3. Think Before You Click
- Phishing ईमेल और फेक लिंक आजकल सबसे बड़ा खतरा है।
- हमेशा लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी URL जांचे।
4. Update Regularly
- अपने मोबाइल और लैपटॉप के सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेटेड रखे।
- ऑउटडेटेड सिस्टम हैकर्स के लिए आसान टारगेट होते हैं।
5. Be Smart on Social Media
- पर्सनल जानकारी पब्लिकली शेयर करने से बचे।
- Privacy Setting को समय-समय पर चेक करें।
6. Avoid Public Wi-Fi Without VPN
- पब्लिक WI-Fi अक्सर सुरक्षित नहीं होते।
- VPN का इस्तेमाल करके डेटा एन्क्रिप्शन सुनिश्चित करे।
7. Report Cyber bullying & online Harassment
- साइबर बुलिंग को हल्के में न ले।
- तुरंत रिपोर्ट करे और सबूत (screenshot) सुरक्षित रखे।
Cyber Security as a Career for Students
सिर्फ सुरक्षा के लिए ही नहीं, बल्कि साइबर सिक्योरिटी भविष्य का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ करियर सेक्टर है।
- एथिकल हैकिंग
- cyber Forensics
- Security Analysis
- Penetration Testing
इन छेत्रो में करियर बनाने के लिए छात्रों को अभी से साइबर सुरक्षा की बुनियादी जानकारी लेनी चाहिए।
आज के दौर में "Digital Literacy = Cyber Security Awareness" है। अगर छात्र अभी से सही साइबर प्रैक्टिस अपनाते हैं तो न केवल खुद को सुरक्षित रख सकते हैं बल्कि आने वाले समय में डिजिटल दुनिया के लिए मजबूत साइबर वॉरियर्स भी बन सकते हैं।