Introduction Of AI (Artificial Intelligence) in Hindi ।।

  नमस्कार दोस्तों NKS Gyan Centre के इस  ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे विषय की, जिसने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया - आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) 

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस यानी कृत्रिम बुद्धिमता, एक ऐसी तकनीक है जो मशीनों को इंसानों की तरह सोचने, समझने और फैसले लेने की क्षमता देती है। आपने आपने Siri, Alexa, Google Maps, chat gpt या Youtube की Recommendations देखी होगी ये सब AI का ही कमल है। 

आज AI हमारी जिंदगी को आसान बना रहा है, चाहे वह शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो बिज़नेस हो या फिर मनोरंजन। AI का यूज़ करके लोग कहाँ से कहाँ पहुंच जा रहे है आपने सुना ही होगा की लोग कैसे AI से सलाह लेते है ये सलाह बिज़नेस ग्रोथ का हो सकता है, कंटेंट राइटिंग का हो सकता है, कोडिंग का हो सकता है व कुछ भी हो सकता है। AI हमारे जिंदगी को बहुत ही आसान कर दिया है क्युकी AI से हम बहुत कुछ जान सकते है सिख सकते है। और आने वाले समय में AI और भी ज्यादा स्मार्ट होकर हमारे रोजमर्रा के कामों का हिस्सा बनने वाला है। 

इस ब्लॉग  में हम जानेंगे -

AI  क्या है?

क्या हो अगर एक मशीन खुद से सोच सके, सवालों का जवाब दे सके, और इंसान की तरह  नए-नए काम सीख सके । यही है आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI)। आसान शब्दों में कहे तो AI वह तकनीक है जो मशीनों को दिमाग देती है।

AI की शुरुआत कोई नई नहीं है । लगभग 70 साल पहले 1950 के दशक में वैज्ञानिकों ने यह सोचना शुरू किया था कि क्या मशीन इंसान की तरह सोच सकती है। इसी दौरान एलन टयूरिंग ने यह सवाल पूछा था कि - "क्या मशीनें सोच सकती है?" । फिर 1956 में जॉन मैकार्थी ने एक कॉन्फ्रेंस में पहली बार AI अर्थात आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस शब्द का इस्तेमाल किए। इसी दिन से AI को एक अलग विषय के रूप में पहचाना गया । शुरुआत में AI बहुत साधारण था यह सिर्फ कुछ नियमों और गणित के सहारे काम करता था। फिर धीरे धीरे इसमें सुधार हुआ और मशीन खुद से सीखने लगीं जिसे हम मशीन लर्निंग कहते है आज तो AI इतना आगे बढ़ चुका है कि यह तस्वीरें पहचान सकता है, गाने चला सकता है, कार चला सकता है, एक डॉक्टर की तरह बीमारियों की पहचान कर सकता है और कोडिंग जैसे लैंग्वेज को लिख भी सकता है। आज AI हमारे हर दिन का हिस्सा बन चुका है जैसे - मोबाइल वाइस असिस्टेंट (siri, Alexa), गूगल ट्रांसलेट और चैटबोट्स, चैट gpt यानी AI सिर्फ मशीनों का दिमाग नहीं है और यह  एक ऐसी ताकत है जो हमारे काम को आसान बना देती है ।

AI का महत्त्व :

1. काम आसान बनाना - दोस्तों Ai इंसानों के जटिल और बहुत अधिक समय लेने वाले कामों को कुछ ही मिनटों में कर सकता है । जैसे दोस्तो आपको एक बड़ी सी आर्टिकल दे दिया जाय और आपको बोला जाय इसको शॉर्ट फॉर्म में लिखो तो आपको इसमें काफी समय लग सकता है लेकिन यही काम अगर आप AI से करवाते हैं तो कुछ ही सेकेंड में यह काम को करके आपको दे देगा । इसी तरह Ai से आप बहुत से काम को करवा सकते हैं जो आपको जटिल लगते हैं।
2. तेज निर्णय - दोस्तों यदि आप AI को बहुत से डेटा देते हैं तो ये उसका विश्लेषण कर बहुत ही तेज़ी से और सटीक निर्णय लेता है।
3. हर क्षेत्र में उपयोग- दोस्तों ai का उपयोग हर एक क्षेत्र में किया जाता है जैसे - शिक्षा, स्वास्थ, विज्ञान, व्यापार, कृषि, बैंकिंग, मनोरंजन आदि 
4. नई खोजों में मदद - वैज्ञानिक रिसर्च नई दवाइयां बनाने आदि में ai का बहुत बड़ा रोल है। 

AI ke फायदे :

दोस्तों आपको तो पता चल ही गया होगा कि AI के कितने फायदे हैं- 
1. स्पीड और परफॉर्मेंस - AI इंसानों के मुकाबले बहुत ही तेजी से काम करता है और सही निर्णय लेता है। 
2. 24 घंटे काम करने की क्षमता- इंसान 24 घंटे काम नहीं कर सकते हैं लेकिन AI 24 घंटे काम करने की क्षमता रखता है। 
3. सटीकता- ai किसी भी जानकारी को बिल्कुल सही और सटीक बताता है। 

4. दोहराए जाने वाले कामों में मदद- बोरिंग और रिपीट होनेवाले काम को बिना किसी गलती के कर देता है। 

Ai के नुक्सान 

दोस्तों जिस भी चीज़ का फायदा है उसका कुछ हानि जरूर होता है तो AI के भी कुछ नुक्सान है -
1. नौकरियों पर असर - कई काम मशीनें करने लगीं, जिससे लोगों की नौकरियाँ कम हो सकती हैं।
2. महंगा होना - AI सिस्टम बनाने और संभालने में बहुत अधिक खर्चा आता है ।
3. भावनाओं की कमी - Ai में इंसानों की तरह दया, समझ और नैतिक सोच नहीं होती है।
4. मानव पर निर्भरता बढ़ना – लोग ज्यादा मशीनों पर निर्भर हो जाएँ तो सोचने और सीखने की क्षमता कम हो सकती है।

5. गलत उपयोग - दोस्तो यदि इसका उपयोग गलत कामों के लिए किया जाता है तो यह बहुत ही खतरनाक हो सकता है। 

Ai का भविष्य - 


AI का भविष्य बहुत उज्ज्वल है यह आने वाले समय में इंसानों की जिंदगी को बहुत ही आसान बना देगा लेकिन इसका इस्तेमाल हम मानव को सोच समझकर करना होगा और इस बात का विशेष ध्यान देना होगा कि यह हम मानव की जगह न ले बस ये इंसानों की मदद करे। भविष्य में ai में बहुत से एडवांस फीचर्स आ सकता है - 
1. काम करने का तरीका बदलेगा - Ai से मशीन और कंप्यूटर इंसानों की तरह सोचना सीखेंगे इससे पढ़ाई, इलाज, कारोबार हर जगह काम आसान और तेज हो जाएगा।
2. पढ़ाई में मदद - बच्चों को उनकी जरूरत के हिसाब से पढ़ाया जाएगा जैसे जो बच्चा गणित में कमजोर है उसे विशेष तरीका से पढ़ाया जाएगा।
3. इलाज में मदद - AI डॉक्टर को बीमारी की पहचान करने में मदद करेगा जिसे इलाज सही और सटीकता से हो पाएगा। 
4. सुरक्षा और कानून - Ai अपराध रोकने ट्रैफिक सिग्नल कंट्रोल करने और हादसे कम करने में मदद करेगा। 
5. खेती करने में मदद-किसान - AI की मदद से मौसम का पता लगा पाएँगे, फसल पर नज़र रख पाएँगे और पानी-बिजली बचा पाएँगे। 



1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने